Shri Adinath Bhagwan Chalisa Lyrics in Hindi PDF – श्री आदिनाथ भगवान चालीसा

श्री आदिनाथ भगवान चालीसा ।। दोहा ।। शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करूं प्रणाम। उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम ॥ सर्व साधु और सरस्वती, जिन मन्दिर सुखकार। आदिनाथ भगवान को, मन मन्दिर में धार ॥ ।। चौपाई ।। जय जय आदिनाथ जिन के स्वामी, तीनकाल तिहूं जग में नामी।

Anjani Mata Ji Chalisa Lyrics in Hindi PDF – अंजनी माता जी चालीसा

अंजनी माता जी चालीसा ।। दोहा ।। चैत्र सुदी वैसाख सुदी, जेष्ठ सुदी को जान। आसाढ़ श्रावण सुदी, चौदस को पहचान॥ भादुड़ा आसौज की, और कार्तिक की सुदी। सुदी मार्गशीर्ष और पौष की देती सबको बुद्धि ॥ फाल्गुन सुदी चतुर्दशी पूजे सब नरनार। अंजनी माता आपका कारज देसी सार॥ ।।

Maa Annapurna Chalisa Lyrics in Hindi PDF – माँ अन्नपूर्णा चालीसा

अन्नपूर्णा चालीसा अन्नपूर्णा देवी को समर्पित चौबीस स्तोत्रों का संग्रह है। मैंने जब पहली बार ये पढ़ा था, तो मेरे अंदर एक अजीब सा सुकून आया जैसे किसी ने हल्की छाया में ठहरकर मुझे आराम दिया हो। सुबह उठकर या शाम को दीपक जलाकर इसे पढ़ने से मन की शांति

Ashapura Maa Chalisa Lyrics in Hindi PDF – आशापुरा मां चालीसा

आशापुरा मां चालीसा ।। चौपाई ।। माँ आशापुरा माताजी सुखकारी, गुण गाये ये दुनिया सारी ॥ माँ आशापुरा माताजी की महिमा अति भारी, माँ नाम जपे नर – नारी ॥ माँ आशापुरा माताजी के हैं आज्ञाकारी, श्रद्धा रखते समकित धारी ॥ माँ आशापुरा माताजी प्रातः उठ जो ध्याता, ऋद्धि सिद्धि

Baba Balak Nath Chalisa Lyrics in Hindi PDF – बाबा बालक नाथ चालीसा

बाबा बालक नाथ चालीसा ।। दोहा ।। गुरु चरणों में सीस धर करुं प्रथम प्रणाम बखशो मुझ को बाहुबल सेव करुं निष्‍काम रोम रोम में रम रहा, रुप तुम्‍हारा नाथ दूर करो अवगुण मेरे, पकड़ो मेरा हाथ ।। चौपाई ।। बालक नाथ ज्ञान भंडारा। दिवस रात जपु नाम तुम्हारा ॥