बाबा बालक नाथ की आरती

पढ़ें ये आरती, सभी संकट होंगे दूर

बाबा बालक नाथ जी की आरती (Shri Baba Balak Nath Aarti)

बाबा बालकनाथ जी की आरती सुननें व पढ़ने से जातक और उसके परिवार के सभी संकट दूर हो जाते हैं। बाबा बालक नाथ जी की आरती का प्रभाव इतना अधिक होता है कि उसके पढ़ने से भक्तों को कुछ ही दिनों में उनकी शक्तियों का प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है। तो आइए पढ़ते हैं बाबा बालक नाथ की आरती

बाबा बालक नाथ जी की आरती के लिरिक्स (Baba Balaknath ki Aarti Lyrics)

ॐ जय कलाधारी हरे, स्वामी जय पौणाहारी हरे, भक्त जनों की नैया, दास जनों की नैया भव से पार करे,

ॐ जय कलाधारी हरे……

बालक उमर सुहानी, नाम बालक नाथा, अमर हुए शंकर से, सुन के अमर गाथा ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

शीश पे बाल सुनैहरी, गले रुद्राक्षी माला, हाथ में झोली चिमटा, आसन मृगशाला ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

सुंदर सेली सिंगी, वैरागन सोहे, गऊ पालक रखवालक, भगतन मन मोहे ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

अंग भभूत रमाई, मूर्ति प्रभु रंगी, भय भज्जन दुःख नाशक, भरथरी के संगी ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

रोट चढ़त रविवार को, फल, फूल मिश्री मेवा, धुप दीप कुदनुं से आनंद सिद्ध देवा ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

भक्तन हित अवतार लियो, प्रभु देख के कल्लू काला, दुष्ट दमन शत्रुहन , सबके प्रतिपाला ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

श्री बालक नाथ जी की आरती, जो कोई नित गावे, कहते है सेवक तेरे, मन वाच्छित फल पावे ।

ॐ जय कलाधारी हरे……

ॐ जय कलाधारी हरे, स्वामी जय पौणाहारी हरे, भक्त जनों की नैया , दस जनों की नैया भव से पार करे,

ॐ जय कलाधारी हरे……