Radha-Ashtami-2024-know-the-Reason-behind-radha-rani-Birth-2

छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे भजन लिरिक्स

भजन के लिरिक्स हिंदी में

छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे,
पेरो में पायलिया वाके छम-छमा-छम बोले रे,
छोटी सी किशोरी….

मैंने वा से पूछी लाली कहा तिहारो नाम है,
मुस्कुरा के बोली राधा रानी मेरो नाम है,
छोटी सी किशोरी….

मैंने वा से पूछी लाली कहा तिहारो गाँव है,
इठलाके बोली बरसाना मेरो गाँव है,
छोटी सी किशोरी….

मैंने वा से पूछी लाली कहा तेरो ससुराल है,
घूँघट में बोली नंदगांव मेरो ससुराल है,
छोटी सी किशोरी….

मैंने वा से पूछी लाली कोण तेरो भरतार है,
शर्मा के बोली श्याम-सुन्दर भरतार है,
छोटी सी किशोरी….