radha-ashtami-upay-1725992139481-16_9

एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे भजन लिरिक्स

भजन के लिरिक्स हिंदी में

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
भक्तो की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे,
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे।।

श्री राधे, श्री राधे,
श्री राधे, श्री राधे,
श्री राधे, श्री राधे,
भक्तो की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे।।

माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाडली श्री राधे,
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे।।

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाडली श्री राधे,
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे।।

चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,
लाडली श्री राधे,
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे।।

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
भक्तो की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे,
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे।।