No Record Found
Home » हे पितरेश्वर आपको प्रणवत बारम्बार लिरिक्स
तर्ज : देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ
हे पितरेश्वर आपको, प्रणवत बारम्बार,कर दो किरपा हो जाये, जीवन बगियां गुलजार ॥
कुल नायक हो आप हमारे, हरपल संग हमारे हो,विपदा के घिर आये बादल, आप ही एक सहारे हो,करो दुःखड़े दूर हमारे-2, हो खुशियों की बौछार,हे पितरेश्वर…
हर संकट में नाम आपका, बल बुद्धि का दाता है,मन का यह विश्वास अटल, हर कारज सफल बनाता है,नहीं टूटे आस हमारी -2, हमको तेरा आधार,हे पितरेश्वर….
रटता रहूँ मैं नाम आपका, कृपा बनाये ही रखना,राह भूल ना जाऊँ तेरी, ज्योत जगाये ही रखना,“राजू” है दास तुम्हारा -2, तुम ही हो प्राणाधार,हे पितरेश्वर….