radha-ashtami-2024-0914579-16x9

मीठे रस से भरीयो री राधा रानी लागे लिरिक्स

भजन के लिरिक्स हिंदी में

( श्लोक:
राधा तू बड़भागिनी,
और कौन तपस्या किन,
तीन लोक के स्वामी है,
राधा सब तेरे आधीन )

मीठे रस से भरी राधारानी लागे महारानी लागे ।
म्हाने कारो कारो जमुना जी को पानी लागे ।

जमुना जी तो कारी-कारी राधा गोरी-गोरी ।
वृन्दावन में धूम मचावे, बरसाने की छोरी ।
बृजधाम राधारानी की रजधानी लागे । (म्हाने कारो)

कान्हा की नित मुरली सुनकर, सुमिरुं बारम्बार ।
कोटिन रूप धरे नन्दनन्दन कोऊ न पावे पार ।
रूपरंग की छबीली पटरानी लागे । (म्हाने कारे)

ना भावे म्हाने माखन मिसरी, ना कोई और मलाई ।
म्हारी तो जिवडल्या न भावे राधा नाम मलाई ।
बृषभानु की लाली तो गुण खानी लागे । (म्हाने कारो)

राधे-राधे नाम रटत है जो जन आठोधाम ।
उनकी बाधा दूर करत है केवल राधा नाम ।
राधा नाम से सफल जिन्दगानी लागे । (म्हाने कारो)