ओ माँ मेरी पत रखियो सदा लाटावालिए लिरिक्स

भजन के लिरिक्स हिंदी में

ओ माँ मेरी पत, रखियो सदा लाटावालिए,
दुखिया को, पापन को, दे दे सहारा,
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजियारा,
मिटे मन का अंधियारा,
ओ माँ मेरी ओ माँ मेरी….

मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगन,
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
ओ कोई नही मेरा…
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
मे दुखियारी शरण तिहारी,
झोली है खाली,
में आयी बन के सवाली,
ओ माता लाटावाली,
ओ उचे मंदिरावली,
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये…..

सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सबके कष्ट हरे तू,
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
ओ कोई नही मेरा…
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
पूजा के श्रद्धा के,
जो फूल लाए,
वो जो माँगे सो पाए,
तू बिगड़ी बात बनाए,
तू सब के भाग्य जगाए,
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये……

माता तु है शक्ति शाली,
जग मे तेरी ज्योत निराली,
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
ओ कोई नही मेरा…
कोई नही मेरा, तेरे सिवा लाटावालीये,
युग युग से भक्तो के,
दुखड़े निवारे,
शहंशाह आए द्वारे
और जैसे अटक नज़ारे
तेरी शक्ति से हारे
ओ माँ मेरी पत, राखियो सदा लाटवालिए,
दुखिया को, पापन को, दे दे सहारा,
तू बिगड़ी बात बनाए,
तू सब के भाग्य जगाए,
ओ माता लाटावाली,
ओ उचे मंदिरावाली,
ओ माता लाटावाली
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये……..

माँ मेरी पत, रखियो सदा लाटावालिए,
दुखिया को, पापन को, दे दे सहारा,
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजियारा,
मिटे मन का अंधियारा,
ओ माँ मेरी, ओ माँ मेरी ||