Home » बुधवार के दिन करें ये उपाय
बुधवार के दिन करें ये उपाय (Do this remedy on Wednesday)
हिन्दू धर्म में भगवान, देवता और उनके गडों का बहुत महत्व है। ठीक इसी तरह सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है। जैसे सोमवार भगवान भोलेनाथ और मंगलवार बजरंगबली की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है और इसी तरह बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। गणेश शब्द का अर्थ होता है जो समस्त जीव जाति के ईश अर्थात् स्वामी हो। गणेश जी को विनायक भी कहते हैं। विनायक शब्द का अर्थ है विशिष्ट नायक। सभी कार्यों का आरम्भ जिस देवता का पूजन से होता है, उन्हीं को विनायक कहा जाता है।
**बुधवार के दिन क्या करें ? (What to do on Wednesday?) **
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन करियर व कारोबार में तरक्की के लिए भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है। कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन परिवार के साथ हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश व लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इसका पाठ करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में उन्नति मिलती है। लेकिन इसको करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती जरूर करें। बुधवार के दिन करने वाले 10 उपाय (10 remedies to be done on Wednesday) दूर्वा
बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से जीवन में किसी तरह का अनिष्ट नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।