हनुमान के शक्तिशाली मंत्र और लाभ

सर्व सुख शांति के लिए अचूक मंत्र

हनुमान जी के मंत्रों का महत्व (Importance of mantras of Hanuman ji)

हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। कहते हैं हनुमान जी कलयुग में जागृत व साक्षात शक्ति हैं, जिनके सामने कोई भी मायावी शक्ति नहीं टिक पाती। हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। इनकी पूजा और उपवास के लिए मंगलवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। वैसे तो उपवास व पूजा आरती करने से ही महाबलि हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। लेकिन भक्तों को भय, संकट व शत्रुओं का नाश करने के लिए संकटमोचन के कुछ चमत्कारी मंत्रों का भी जाप करना चाहिए। इसका प्रभाव बहुत जल्द ही देखने को मिलता है। साथ ही यह मंत्र काफी शक्तिशाली भी माने जाते हैं।

हनुमान जी के मंत्रों का जाप असीमित ऊर्जा और शक्ति से भर देता है। नियमित रूप से मंत्रों का जाप करने से शनि या साढ़े साती के हानिकारक प्रभावों से लड़ने में भी मदद मिलती है। कथाओं के अनुसार, हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार कहा जाता है। इस वजह से विभिन्न प्रकार के हनुमान मंत्रों के जाप से भगवान शिव को प्रसन्न करने में भी मदद मिलती है।

हनुमान जी का मंत्र जाप करने की विधि (Method of chanting the mantra of Hanuman ji)

​हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं, लेकिन पूजा विधि में लापरवाही पर वह उग्र भी हो सकते हैं। ऐसे में हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने के लिए बहुत सावधानी रखनी चाहिए।

मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद किसी भी हनुमान मंदिर में पूजन कर सकते हैं या फिर घर पर हनुमान जी का कोई भी चित्र लाल कपड़े में रखकर पूजन करें। बेसन के लड्डू या दूध के पेड़े का भोग लगाएं। इसके बाद दीप प्रज्वल्लित करें और पूर्व की दिशा में मुख करके रुद्राक्ष की माला से 108 बार अपनी समस्या अनुसार हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप पूरे करने के बाद हवन करें। कहा जाता है कि इससे मंत्र सिद्ध हो जाते हैं।

हनुमान जी के 10 शक्तिशाली मंत्र और लाभ (10 powerful mantras and benefits of Hanuman ji)

1- ॐ हं हनुमते नमः

इस मंत्र से कोर्ट से जुड़े मामलों जैसे वाद-विवाद के लिए प्रयोग किया जाता है। मंत्र का जाप करने से कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना बढ़ जाती है।

2- ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्

इस मंत्र का जाप शत्रु पर विजय हासिल करने के लिए किया जाता है। शत्रु से भय लगे, जान-माल का डर हो तो यह मंत्र आपको शक्ति प्रदान करेगा।

3- ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा

माना जाता है कि इस मंत्र के निरंतर जाप से हनुमानजी के दर्शन आसान हो जाते हैं।

4- ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा

अगर आपका शत्रु आपसे बलवान है तो यह जाप आपको लाभ पहुंचाएगा।

5- ॐ नमो भगवते हनुमते नम:

इस मंत्र का प्रयोग सर्व सुख शांति के लिए किया जाता है।

6- दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे लेते

बहुत अधिक ​कठिन कार्यों को पूरा करने में यह मंत्र लाभकारी होता है।

7- और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै

किसी भी प्रकार की इच्छापूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप फायदेमंद साबित होता है।

8- अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता

ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें।

9- ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा

यह मंत्र कर्ज के बोझ से मुक्ति में कारगर है।

10- हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल, अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते

प्रेत भुत बाधा दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें।

हनुमान जी के मंत्र जाप में रखें इन बातों का ध्यान (Keep these things in mind while chanting the mantra of Hanuman ji)

स्वच्छ तन व मन से ही मंत्रों का जाप करें।

मंगलवार का दिन मंत्र जाप के लिए ज्यादा फलदायी माना जाता है।

मंत्र जाप में पूजा विधि के नियमों का खास ख्याल रखें

हनुमान जी के मंत्रों का जाप करते समय अपने पास पानी का बर्तन और कुमकुम रखना न भलें, इसे शुभ माना जाता है।